विमान हादसा: परिजनों को सौंपे जाएंगे शव - Zee News हिंदी

विमान हादसा: परिजनों को सौंपे जाएंगे शव



काठमांडो : नेपाल में कल हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों के शव आज उनके परिजन को सौंपे जाएंगे। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद परिजन को शव सौंपे जाएंगे। अग्नि एयर के अधिकारियों ने बताया कि शवों को कल हवाई मार्ग से काठमांडो लाया गया था।

 

गौरतलब है कि नेपाल के उत्तरी हिस्से में उंचाई पर स्थित जॉमसोम हवाई अड्डे पर उतरते वक्त अग्नि एयर का डॉर्नियर विमान एक पहाड़ की चोटी से टकराकर हादसे का शिकार हो गया था। दुर्घटना के वक्त विमान में 21 लोग सवार थे जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी । मारे गए 15 लोगों में 13 भारतीय थे जबकि जीवित बचे छह लोगों में तीन भारतीय और दो डेनमार्क के नागरिक हैं।

 

एयरलाइंस सूत्रों ने कहा कि मारे गए लोगों के शव अब काठमांडो के त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल में हैं और पोस्ट-मॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि पोस्ट-मॉर्टम संपन्न हो जाने के बाद शवों को पीड़ितों के परिजन को सौंप दिया जाएगा। भारतीय दूतावास की निगरानी में यह काम होगा।

 

विमान हादसे की शुरुआती जांच के मुताबिक, दुर्घटना का कारण इंजन फेल होना बताया जा रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में जीवित बची दो बच्चियों सहित तीन भारतीय नागरिकों का इलाज पोखरा के मणिपाल शिक्षण अस्पताल में जारी है और उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 19:09

comments powered by Disqus