विमान हादसे में बाल-बाल बचीं 2 बच्चियां - Zee News हिंदी

विमान हादसे में बाल-बाल बचीं 2 बच्चियां

 

काठमांडो : नेपाल में आज हुए विमान हादसे में दो खुशकिस्मत भारतीय बच्चियों की जान बच गयी। दोनों बच्चियां उन छह लोगों में शामिल हैं जिन्हें विमान के मलबे से जिंदा बाहर निकाला गया।

 

अग्नि एयर के डॉर्नियर विमान की एक पहाड़ की चोटी से हुई टक्कर की वजह से हुए हादसे में जीवित बची दोनों बच्चियों में एक की उम्र छह जबकि दूसरे की उम्र नौ साल है। भारतीय दूतावास की प्रवक्ता अपूर्वा श्रीवास्तव ने समाचार चैनलों को बताया, बच्चियां होश में हैं और खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि हादसे में जिंदा बचे तीसरे शख्स 45 साल के एक पुरुष हैं। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चियों के माता-पिता जीवित हैं कि नहीं।
दोनों बच्चियां और 45 साल के शख्स दक्षिण से आए भारतीय तीर्थयात्रियों के उस समूह के हिस्से थे जो आज मुक्तिनाथ जाते वक्त विमान हादसे के शिकार हो गए।

 

अपूर्वा श्रीवास्तव ने बताया, हम परिवारों के कुछ रिश्तेदारों के संपर्क में हैं। नियंत्रण कक्ष का नंबर प्रसारित कर दिया गया है और लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं। गौरतलब है कि हादसे में 15 लोग मारे गए जिसमें ज्यादातर भारतीय हैं। श्रीवास्तव ने आश्वस्त किया कि बचाव कार्यों पूरी तेजी से चलाए जा रहे हैं। नेपाल की थलसेना भी मौके के लिए रवाना हो चुकी है।

 

प्रवक्ता ने कहा, नेपाल थलसेना के जवान दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं ताकि शवों को काठमांडो लाया जा सके। उनके शाम चार बजे तक काठमांडो पहुंच जाने की संभावना है। दुर्घटनाग्रस्त विमान टुकड़े-टुकड़े में बिखर गया लेकिन उसमें आग नहीं लगी।

 

‘हिमालयन टाइम्स’ के एक पत्रकार ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि सभी 15 शवों को दुर्घटनास्थल से बरामद कर लिया गया है और उन्हें हवाई मार्ग से काठमांडो ले जाया जाएगा।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 14, 2012, 18:25

comments powered by Disqus