वियतनाम में ‘सोन तिन’ तूफान से 32 मरे

वियतनाम में ‘सोन तिन’ तूफान से 32 मरे

हनोई : वियतनाम के उत्तरी हिस्से में तूफान ‘सोन तिन’ से सात लोग मारे गए हैं। एक सप्ताह के भीतर इस तूफान से मरने वालों की संख्या 32 हो गई है। वियतनाम की आपदा राहत एजेंसी ने आज कहा कि देश के उत्तरी हिस्से में सात लोगों की मौत हो गई है और पांच लापता हैं। 43 लोग घायल भी हुए हैं।

तूफान से कल उत्तरी वियतनाम में 13,000 से अधिक मकानों और करीब 47,000 एकड़ में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। उधर, दक्षिणी चीन में इस तूफान से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लापता हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 21:27

comments powered by Disqus