विरोध के लिए ज्वालामुखी की आकृति - Zee News हिंदी

विरोध के लिए ज्वालामुखी की आकृति

गुआटेमाला सिटी : घरेलू हिंसा की ओर ध्यान आकषिर्त करने के लिए गुआटेमाला के करीब 12000 लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर ज्वालामुखी की आकृति बनाई।

 

गत शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने वाले नए राष्ट्रपति ओटो पेरेज कल मौके पर आए और आंदोलन के नेता को गुआटेमाल झंडा दिया। गुआटेमाला में तकरीबन 700 महिलाएं हर साल मारी जाती हैं और घरेलू हिंसा की 65000 से ज्यादा शिकायतें मिलती हैं।

First Published: Sunday, January 22, 2012, 13:59

comments powered by Disqus