विलियम-केट की पहली संतान को राजगद्दी - Zee News हिंदी

विलियम-केट की पहली संतान को राजगद्दी



लंदन : ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन की पहली संतान चाहे वह लड़का हो या लड़की ब्रिटिश राजगद्दी पर आसीन होगी और उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया में अगले सप्ताह राष्ट्रमंडल देशों के नेता इसे मंजूरी दे देंगे।

 

ज्येष्ठता के वर्तमान नियम के तहत लड़के को उत्तराधिकारी में वरीयता दी जाती है लेकिन राष्ट्रमंडल देशों के राष्ट्राध्यक्षों की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में उत्तराधिकार तय करने वाले प्राचीन कानूनों में परिवर्तन पर सहमति बनायी जाएगी।

 

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि उन नियमों में बदलाव किया जाना चाहिए लेकिन चूंकि ब्रिटिश नरेश 16 अन्य राष्ट्रमंडल देशों का प्रमुख रहता है इसलिए नियम में किसी भी परिवर्तन के लिए उन सभी का सहमत होना आवश्यक है। कैमरन ने इस महीने राष्ट्रमंडल देशों के नेताओं को पत्र लिखकर उत्तराधिकारी नियमों को असंगत बताते हुए कहा कि इसका अंत होना चाहिए।

 

वर्तमान उत्तराधिकार कानूनों में परिवर्तन का मतलब है ड्यूक एंड डचेस ऑफ कैंब्रिज की जन्म लेने वाली पहली संतान चाहे वह पुत्र हो या पुत्री राजगद्दी पर आसीन होगी। इससे वह पुराना नियम समाप्त हो जाएगा कि एक पुत्र ही राजा बनेगा चाहे उसकी बड़ी बहन क्यों न हो। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 24, 2011, 10:24

comments powered by Disqus