Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 18:16

होनिआरा : यूरोप में डचेज ऑफ कैंब्रिज की टॉपलेस तस्वीरों पर मचे बवाल के बीच ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी कैथरीन का भारी संख्या में लोगों ने आज सोलोमन द्वीप पर स्वागत किया।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की हीरक जयंती के मौके पर दक्षिणपूर्व एशिया और प्रशांत की नौ दिवसीय यात्रा के तहत शाही दंपति रविवार को राजधानी होनियारा पहुंचा जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
विलियम ने रॉयल सोलोमन आइलैंड पुलिस फोर्स की सलामी गारद का निरीक्षण किया। इस देश में सेना नहीं है। इसके बाद रंगारंग काफिले में वे राजधानी के लिए रवाना हो गए।
सोलोमन के गर्वनर जनरल फ्रांक काबुई से मुलाकात के बाद शाही जोड़ा गवर्नमेंट हाउस के बाग में आयोजित पारंपरिक भोज में शामिल होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 17:56