विवाहेत्तर संबंधों के चलते प्रचंड के बेटे पर गिरी गाज

विवाहेत्तर संबंधों के चलते प्रचंड के बेटे पर गिरी गाज

काठमांडो : नेपाल की सत्तारूढ यूसीपीएन-माओवादी ने अपने प्रमुख प्रचंड के बेटे प्रकाश दहल को एक छात्र नेता के साथ उनके कथित विवाहेतर संबंध के कारण पार्टी और एक शक्तिशाली संसदीय समिति से निलंबित कर दिया है ।

माओवादी प्रवक्ता दीनानाथ शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि प्रकाश को अपने सार्वजनिक जीवन के सवालों के घेरे में आने के बाद पार्टी की आम सदस्यता और संसदीय समिति से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यूसीपीएन माओवादी की पोलित ब्यूरो की बैठक में यह फैसला किया गया।

स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया कि 29 साल के प्रकाश ने दो साल पहले दूसरा विवाह किया था और उनका एक साल का बेटा है । उनका छात्र नेता बीना मागर के साथ ‘संबंध’ हैं। मागर भी विवाहित हैं ।

पिछले पांच दिनों से दोनों कथित तौर पर अपने परिवार के संपर्क में नहीं हैं । उनके संबंधों के बारे में खबरों का बाजार तक गर्म हुआ जब दोनों ऐवरेस्ट पर चढाई के बाद हाल ही में वापस लौटे। प्रकाश ने मागर ओर सात अन्य व्यक्तियों सहित विश्व की सबसे उंची चोटी की मार्च 2012 में चढाई पूरी की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 10, 2012, 17:51

comments powered by Disqus