Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 14:54

मेडेलिन (कोलम्बिया) : मेडेलिना ने न्यूयॉर्क और तेल अवीव को मात देकर इनोवेटिव सिटी ऑफ द ईयर का खिताब शुक्रवार को अपने नाम किया है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रतियोगिता के आयोजक सिटी ग्रुप, डब्ल्यूएसजे मैगजिन के मार्केटिंग सर्विस डिपार्टमेंट और अर्बन लैंड इस्टीट्युट ने कहा कि मेडेलिन को इसकी आधुनिक पारगमन प्रणाली, पर्यावरण नीतियों और संग्रहालयों के प्रसार, स्कूल, पुस्तकालय और सांस्कृतिक स्थलों के लिए चुना गया है जिसने इसके समुदाय को समृद्ध किया है।
इस बीच, कोलम्बियाई प्रशासन ने मेडेलिन को दी गई मान्यता का स्वागत किया है जो मादक पदार्थ के कुख्यात तस्कर पाब्लो एस्कोबार द्वारा शुरू किए गए जनसंहार की वजह से विश्व का सबसे हिंसक देश बन गया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 14:54