Last Updated: Wednesday, March 28, 2012, 14:34
तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही ने बुधवार को कहा कि ईरान और विश्व शक्तियों के बीच काफी समय से लंबित वार्ता 13 अप्रैल को फिर से शुरू होगी। हालांकि वार्तास्थल तय होना अभी भी बाकी है।
सालेही ने कहा, तारीख तय कर लिए गए हैं लेकिन वार्ता स्थल के लिए बातचीत जारी है। उन्होंने बताया, तुर्की ने वार्ता के आयोजन करने को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है और मेरी व्यक्तिगत प्राथमिकता इस्तांबुल है।
ईरान के विदेश मंत्री ने तुर्की के प्रधानमंत्री रेसेप तइप इरदोगान की दो दिवसीय तेहरान यात्रा का स्वागत किया।
सालेही ने कहा कि जनवरी 2011 में हुई पिछले दौर की असफल वार्ता का स्थल इस्तांबुल सर्वश्रेष्ठ स्थान है लेकिन अन्य विकल्पों पर भी चर्चा जारी है।
वार्ता ईरान और तथाकथित पी 5 एवं 1 समूह के बीच होनी है। समूह में सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्य- अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन के अलावा जर्मनी हैं।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन ने मंगलवार तक कहा कि तारीख और स्थल पर कोई सहमति नहीं बनी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 28, 2012, 20:04