विस्कोंसिन में बुजुर्ग सिख की गोली मार हत्या

विस्कोंसिन में बुजुर्ग सिख की गोली मार हत्या

वाशिंगटन : अमेरिका में विस्कोंसिन के ओक क्रीक स्थित एक गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना के 12 दिन के बाद इसी विस्कोंसिन राज्य में लूटपाट के प्रयास की घटना में एक बुजुर्ग सिख की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। मारे गए व्यक्ति की पहचान 56 वर्षीय मृतक दलबीर सिंह के रूप में हुई है । दलबीर विस्कोंसिन के मिलवाउकी शहर में अपने भतीजे जतिन्दर सिंह की किराने की दुकान चलाने में मदद करता था।

एक और सिख के मारे जाने से सिख समुदाय के बीच में शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि पुलिस ने इसे लूटपाट की घटना कहा है और 5 अगस्त को ओक क्रीक गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना से इसका किसी तरह का संबंध होने से इंकार किया है। इस हमले में छह सिखों की मौत हो गई थी। हालिया घटना बुधवार की रात में उस समय हुई जब कुछ अज्ञात व्यक्ति दुकान के अंदर घुस आये और जतिन्दर के सिर पर बंदूक रख दी।

मिलवाउकी जर्नल सेंटिनेल की खबरों के मुताबिक जतिन्दर सिंह ने बताया कि उसे और उसके चाचा को दुकान के पिछले भाग में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया गया। एक व्यक्ति ने दरवाजे पर गोली चला दी जिसमें दलबीर सिंह की मौत हो गयी। दलबीर नियमित तौर पर ओक क्रीक गुरुद्वारा जाते थे। जिस दिन वहां गोलीबारी की घटना हुई, उस दिन वह वहां नहीं गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 17, 2012, 09:38

comments powered by Disqus