विस्कोन्सिन गुरुद्वारा को ‘2012 एकजुटता पुरस्कार’

विस्कोन्सिन गुरुद्वारा को ‘2012 एकजुटता पुरस्कार’

वाशिंगटन : विस्कोन्सिन स्थित गुरुद्वारे को एक प्रमुख मुस्लिम संगठन ‘2012 एकजुटता पुरस्कार’ प्रदान करेगा।

इस गुरुद्वारे में, गत पांच अगस्त को श्वेतों को श्रेष्ठ मानने वाले एक व्यक्ति ने गोलीबारी की थी जिससे छह लोगों की मौत हो गयी थी।

वाशिंगटन स्थित काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स इसी माह वर्जीनिया में गुरुद्वारा के प्रतिनिधियों को यह सम्मान प्रदान करेगा। यह सम्मान नेतृत्व कौशल प्रशिक्षण सम्मेलन के दौरान दिया जाएगा।

मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में सीएआईआर ने बताया कि विस्कोन्सिन के ओक क्रीक में स्थित सिख गुरुद्वारा में, श्वेतों को श्रेष्ठ समझने वाले एक व्यक्ति द्वारा की गयी गोलीबारी में छह लोग मारे गये थे। इसे अमेरिकी मुस्लिम समुदाय द्वारा दोस्ती और एकजुटता के लिए पुस्कार प्रदान किया जाएगा।

जुलाई में ‘इस्लामिक सोसायटी ऑफ जोपलिन’ में आग लगाने की कोशिश की गई थी लेकिन कैमरे में दर्ज होने की वजह से यह प्रयास नाकाम हो गया था। फिर अगस्त में संदिग्ध तरीके से आग लगने की वजह से यह नष्ट हो गया। ‘‘इस्लामिक सोसायटी ऑफ जोपलिन’ को ‘2012 का साहसी पुरस्कार’ (2012 करेज अवार्ड) प्रदान किया जाएगा।

सीएआईआर ने बताया कि यह पुरस्कार विपरीत परिस्थितियों में साहस का परिचय देने के लिए है।

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 09:30

comments powered by Disqus