विस्फोट के साजिशकर्ताओं को ढूंढ निकालेंगे: ओबामा

विस्फोट के साजिशकर्ताओं को ढूंढ निकालेंगे: ओबामा

विस्फोट के साजिशकर्ताओं को ढूंढ निकालेंगे: ओबामा बोस्टन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बोस्टन मैराथन के दौरान विस्फोट में मारे गये लोगों के प्रति गुरुवार को एक सर्व-धर्म सद्भाव के दौरान संवेदना जताते हुये इसके जिम्मेदार लोगों को ढूंढ निकालने का प्रण लिया।

ओबामा ने कहा कि हां, हम तुम्हें ढूंढ निकालेंगे और हां तुम्हें न्याय के कटघरे में लाया जायेगा। हम तुम्हें जिम्मदार साबित करेंगे। गौरतलब है कि सोमवार को अमेरिका के बोस्टन शहर में मैराथन दौड़ के दौरान हुए दो विस्फोटों में 3 लोग मारे गये और 180 से अधिक घायल हुए।

सद्भावना सभा के दौरान ओबामा ने कहा कि इस अर्थहीन हिंसा के साजिशकर्ता, ये छोटी सोच वाले व्यक्ति जो सोचते हैं कि इससे वह महत्वपूर्ण हो जाएंगे। ये नहीं जानते कि एक-दूसरे में हमारा भरोसा और एक-दूसरे के प्रति हमारा प्यार ही हमारी ताकत है। इसलिये एक बम हमें हरा नहीं सकता, हम टूट कर नहीं बिखरते। हम बढ़ते हैं और आगे निकलते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आतंकित करने की सोचने वाले लोगों ने गलत शहर चुना है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि विश्व भर के लोग अगले साल फिर से मैराथन में शामिल होने यहां आएंगे। इस मौके पर पिछले चुनाव में ओबामा के प्रतिद्वंद्वि रहे रिपब्लिकन मिट रोमनी भी मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 00:31

comments powered by Disqus