Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 10:46
टोरंटो : भारत ने कनाडा से वीजा नियमों को उदार बनाने को कहा है। भारत ने कहा है कि इससे अगले तीन साल में द्विपक्षीय व्यापार को 15 अरब डालर सालाना पर पहुंचाने का लक्ष्य हासिल हो पाएगा।
कनाडा में भारत के उच्चायुक्त निर्मल वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली में 5 से 7 फरवरी तक होने वाली वृहद आर्थिक भागीदारी करार पर सातवें दौर में वार्ता में यह मुख्य मुद्दा होगा। उन्होंने कहा कि वीजा कानून एक महत्वपूर्ण मसला है और इसकी वजह से भारतीय निवेशक, पेशेवर और उद्योगपति कनाडा को लेकर हतोत्साहित होते हैं।
वर्मा ने दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु सहयोग करार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 10:46