Last Updated: Thursday, July 26, 2012, 00:57
इस्लामाबाद: लंदन ओलंपिक में वीजा विवाद को लेकर उपजे गतिरोध के बाद पाक के गृह मंत्री रहमान मलिक लंदन गए हैं और ब्रिटेन के अधिकारियों से मुलाकात के बाद वह माफी भी मांगेंगे। उधर, पाकिस्तान ने आज कहा कि वह ब्रिटेन के उस समाचार पत्र के खिलाफ मुकदमा करेगा जिसने वीजा घोटाले का खुलासा करने का दावा किया था।
समाचार पत्र ने दावा किया था कि वीजा घोटाले के जरिये संभावित आतंकी ओलंपिक खेल गांव में प्रवेश कर सकते हैं।
द सन टेब्लायड ने कहा था कि उसने एक वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो 10 लाख रुपये के बदले में किसी को पाकिस्तानी प्रतिनिधि के रूप में लंदन खेलों तक पहुंचा सकता है और इसमें लाहौर का एक राजनेता की शामिल है।
पाकिस्तान की कैबिनेट ने इस खबर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सूचना मंत्री कमार जमान काइरा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने एनएडीआरए (द नेशनल डाटाबेस रजिस्ट्रेशन थारिटी) को कानून मंत्रालय से सलाह के बाद (समाचार पत्र के खिलाफ) मानहानि का मुकदमा दायर करने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 26, 2012, 00:57