वीडियो में देवी काली को बताया `पॉर्न स्टार`, हिंदू समुदाय भड़का

वीडियो में देवी काली को बताया `पॉर्न स्टार`, हिंदू समुदाय भड़का

वीडियो में देवी काली को बताया `पॉर्न स्टार`, हिंदू समुदाय भड़काज़ी न्यूज ब्यूरो

वाशिंगटन: अमेरिका में एक बार फिर हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। एक ऑनलाइन वीडियो गेम बनाने वाली एक कंपनी ने हिंदुओं की आराध्य देवी मां काली को पॉर्न स्टार बताया गया है। इससे हिंदुओं का गुस्सा चरम पर है।

अमेरिकी कंपनी हि-रेज स्टूडियो द्वारा हाल में जारी एक ऑनलाइन गेम `स्मिट` में हिंदू देवी मा काली को अश्लील रूप में दिखाया गया है। इस गेम में मा काली के अलावा वामन और अग्नि जैसे कई हिंदू देवी-देवताओं को भी चित्रित किया गया है।

नेवादा में रहने वाले भारतीय मूल के राजन जैद ने वीडियो गेम पर कड़ी आपत्ति जताई है। यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिंदूइज्म के अध्यक्ष राजन जैद ने कहा कि जिस देवी को हिंदू घरों और मंदिरों में पूजते हैं उसका ऐसा चित्रण हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने ऑनलाइन वीडियो गेम बनाने वाले हि-रेज स्टूडियो को गेम से मा काली और अन्य देवी-देवताओं को जल्द हटाने को कहा है।

हिंदू जागृति मंच ने अपने वेबसाइट पर लिखा है कि इस वीडियो गेम में हिंदू देवी मां काली का चित्रण एक लड़ाकू पॉर्न स्टार जैसे बेहद खराब रूप में किया गया है।

इससे पहले भी अमेरिका की एक कंपनी ने मई के महीने में मां काली के नाम से बीयर निकाली थी। इसपर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद कंपनी ने माफी मांगी थी और बाद में इसका नाम बदल लिया था।

First Published: Friday, July 20, 2012, 17:10

comments powered by Disqus