वेंटीलेटर पर मलाला, देश मांग रहा दुआ

वेंटीलेटर पर मलाला, देश मांग रहा दुआ

वेंटीलेटर पर मलाला, देश मांग रहा दुआ इस्लमाबाद : पाकिस्तान की सेना का कहना है कि तालिबान द्वारा सिर में गोली मारे जाने के बाद रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में भर्ती 14 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला युसूफजई अब भी वेंटीलेटर पर हैं, हालांकि उनकी हालत संतोषजनक है और उनके अंग ठीक से काम कर रहे हैं।

दूसरी ओर पूरा देश 14 वर्ष की इस साहसी लड़की की सेहत और सलामती के लिए दुआएं मांग रहा है। मलाला के स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उसके लिए दुआ मांगी। उसपर हुए हमले के विरोध में वकीलों ने देश में कई जगह शनिवार को अदालत में काम नहीं किया।

सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि आम्र्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती मलाला की हालत संतोषजनक है। डॉक्टरों का समूह लगातार उसकी स्थिति की निगरानी कर रहा है ।

प्रवक्ता ने कहा कि विदेशी विशेषज्ञों, सदर अस्पताल और सैन्य अस्पताल के शीर्ष चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार मलाला की हालत पर नजर रखे हुए है ।

महिला अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाली किशोरी मलाला युसूफजई को मंगलवार को स्वात में एक स्कूल बस में गोली मारी गयी थी। इस्लामाबाद से 160 किलोमीटर दूर स्वात को आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। गुरुवार को तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने मलाला की रीढ़ के पास लगी गोली निकाली जिसके बाद उसे विमान से रावलपिंडी लाया गया ।

मंगलवार को हुए हमले की जिम्मेदारी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने ली थी। तालिबान ने कहा था कि मलाला पर हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह ‘पश्चिमी’ विचारों और धर्म निरपेक्ष सरकार का समर्थन कर रही थी। आतंकी संगठन ने कहा था कि यदि वह बच जाती है तो उस पर फिर हमला किया जाएगा ।

मलाला हत्या की अपनी कोशिश के मीडिया कवरेज से नाराज प्रतिबंधित तहरीक ए तालिबान ने देश में पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संगठनों को निशाना बनाने की योजना बनाई है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 21:13

comments powered by Disqus