Last Updated: Monday, November 5, 2012, 22:37

बीजिंग : चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के खिलाफ 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति रखने के आरोपों की आंतरिक जांच शुरू कर दी है। पाक साफ साबित करने के लिए जियाबाओ के खुद जांच की बात कहने के बाद यह जांच शुरू की गई है।
हांग कांग आधारित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग’ में सोमवार को प्रकाशित रिपोर्ट में वेन ने खुद न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित आरोपों की जांच करने की मांग की।
रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि 10 साल के उनके कार्यकाल के दौरान उनके परिवार ने अकूत संपत्ति जमा की है।
एक रिपोर्ट के अनुसार वेन ने पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति को भेजे गए पत्र में जांच की मांग की। उन्होंने निवर्तमान नेतृत्व की आखिरी बैठक में खुद को पाक-साफ साबित करने के लिए जांच किए जाने की मांग की। पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति पार्टी का निर्णय करने वाला शीर्ष निकाय है।
पोस्ट ने कहा,‘स्थायी समिति ने (वेन के) अनुरोध पर सहमति जता दी है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 22:37