वेनेजुएला: अमेरिकी दूतावास के दो कर्मचारियों को गोली मारी

वेनेजुएला: अमेरिकी दूतावास के दो कर्मचारियों को गोली मारी

कराकास : कराकास में अमेरिकी दूतावास के दो कर्मचारियों को गोली मार दी गई जिससे वह घायल हो गए। स्थानीय मीडिया और एक पुलिस सूत्र ने बताया कि यह घटना एक स्ट्रीप क्लब में हुई।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने वाशिंगटन में संवाददाताओं से कहा कि हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि कराकास में आज तड़के हुई एक घटना में अमेरिकी दूतावास के दो सदस्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा कर्मचारियों ने हमें बताया है कि उनकी चोटें जानलेवा नहीं है। उन्होंने घटनास्थल और कर्मचारियों के चोटों के बारे में पूरी जानकारी दिए बिना कहा कि पीड़ित ‘किसी सामाजिक स्थल’ पर घायल हो गए। अमेरिकी राजनयिक सूत्रों ने बाद में इस खबर की पुष्टि की कि कल दो लोगों को गोली मारी गई।

वेनेजुएला के टीवी चैनल ग्लोबोविजन ने अपनी वेबसाइट पर दी गयी खबर में बताया कि कराकास के चाकाओ जिले के एक शॉपिंग सेंटर में स्थित एंटोनेला बार में एक झड़प के बाद यह घटना हुई। बार कर्मचारी ने नाम गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि यह बार एक स्ट्रीप क्लब है जहां 30 साल से अधिक उम्र के पुरूष ही प्रवेश कर सकते हैं लेकिन उसने इस कथित घटना के बारे में बताने से इनकार कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 09:42

comments powered by Disqus