Last Updated: Sunday, January 27, 2013, 13:48

काराकस (वेनेजुएला) : वेनेजुएला की एक जेल में नेशनल गार्ड के सैनिकों और कैदियों के बीच हुए संघर्ष में मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। अस्पताल के निदेशक ने इस बात की जानकारी दी।
जेल में हुए संघर्ष में 120 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे। देश के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा जेल दंगा है।
जेल सेवा मंत्री आइरिस वरेला ने कल कहा कि अधिकारियों ने बारकिसीमेटो स्थित उरीबाना जेल से कैदियों को निकालना शुरू किया है और उन्हें अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ,लेकिन उन्होंने मरने वालों की आधिकारिक संख्या नहीं बताई।
हालांकि बारकिसीमेटो शहर के सेंट्रल अस्पताल के निदेशक रुई मेडिना ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। इससे पूर्व उन्होंने वेनेजुएला समाचार मीडिया को शुक्रवार को हुई इस घटना में मरने वालों की संख्या 50 बताई थी।
मेडिना ने कहा कि घायल सभी लोगों को गोलियां लगी हैं और अनुमानित 120 लोगों में से 45 घायल अब तक अस्पताल में भर्ती हैं। कुछ की सर्जरी भी करनी पड़ी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 27, 2013, 13:48