Last Updated: Friday, December 30, 2011, 06:40
काराकास (वेनेजुएला) : दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में पेट्रोल से भरे एक टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त और उसमें लगी आग की चपेट में कई वाहनों के आने से कम से कम 13 व्यक्तियों की मौत हो गई।
काराकास अग्निशमन सेवा के प्रमुख विलियम मैर्टिनेज ने कहा कि टैंकर ट्रक के पलटने और उसमें भरे पेट्रोल के बहने से आग लग गई। इसकी चपेट में सात गाड़ियां आ गई। बचावकर्मियों ने पीड़ितों को गाड़ियों से बाहर निकाला। मैर्टिनेज ने कहा कि चालक के ट्रक पर नियंत्रण खो देने की वजह से यह दुर्घटना घटी। हालांकि दुर्घटना के कारणों को पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 13:11