Last Updated: Thursday, March 7, 2013, 21:18

काराकस : वेनेजुएला के नागरिकों ने आज काफी बड़ी तादाद में अपने दिवगंत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज को आखिरी विदाई दी। शावेज को विदाई देने के लिए उमड़े जनसैलाब में कुछ लोगों की आंखों में आंसू थे तो कुछ क्रास का निशान बना रहे थे। शावेज के निधन से एक युग का अंत हुआ और इस तेल संपन्न देश की सेना ने उन्हें सलामी देकर अलविदा कहा । काराकस सैन्य अकादमी में दिवंगत राष्ट्रपति के पार्थिव शरीर को एक अधखुले ताबूत में रखा गया था । ताबूत में चिरनिद्रा में लीन शावेज के चेहरे पर शांति पसरी थी। उन्हें बादामी हरे रंग की सेना की वर्दी, काली टाई और लाल टोपी पहनायी गयी थी । यह परिधान 14 साल की उनकी समाजवादी क्रांति का प्रतीक बन गया था।
दिवंगत शावेज के अंतिम दर्शन के लिए उनके हजारों समर्थक रात भर अकादमी के बाहर खड़े रहे ।
अपने नेता के अंतिम दीदार करने के लिए भरी आंखों से वहां पहुंचे 49 साल के सउल मंटानो ने भी शावेज जैसी ही टोपी लगाई थी। उन्होंने कहा कि वह दूर चले गए लेकिन मेरे कॉमरेड अमर हैं । मंटानो के हाथ में झंडा था जिसपर लिखा था कि मैं उन्हें मृत नहीं देखना चाहता था, लेकिन अब यह एक हकीकत है । 58 साल की उम्र में कल कैंसर से हारकर दम तोड़ चुके शावेज का जनाजा जब काराकस की गलियों से गुजरा तो बड़ी तादाद में लाल कमीज पहने लोगों ने उनके ताबूत पर फूल बरसाकर उन्हें विदा किया।
शावेज की अंतिम यात्रा की अगुवाई उनके उत्तराधिकारी और मौजूदा उप-राष्ट्रपति निकोलस मादुरो कर रहे थे । अकादमी तक की सात घंटे लंबी पैदल यात्रा में मादुरो ने भी जनता का साथ दिया । अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे देश में अंतरिम नेता बनाए गए मादुरो को अगले 30 दिन में चुनाव का सामना करना है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 7, 2013, 21:18