वेनेजुएला: रिफाइनरी में आग से 41 की मौत

वेनेजुएला: रिफाइनरी में आग से 41 की मौत

पुंतो फिजो (वेनेजुएला) : वेनेजुएला की मुख्य तेल रिफाइनरी में शनिवार को लगी भीषण आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है और इसमें मरने वालों की संख्या 41 तक पहुंच गई है ।

देश के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने लोगों को इस घटना की उचित जांच का आश्वासन दिया है ।

अमुआय रिफाइनरी में इस अग्निकांड के चलते वेनेजुएला में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई थी । आग का शुरुआती कारण गैस रिसाव बताया जा रहा है । (एजेंसी)

First Published: Monday, August 27, 2012, 09:44

comments powered by Disqus