Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 12:53

काराकास : वेनेजुएला की एक रिफायनरी में हुए भीषण धमाके में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है। मरने वालों में 10 साल का एक बच्चा भी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शनिवार को अमॉए ऑयल रिफायनरी में हुए धमाके में लगभग 80 लोग घायल हुए हैं।
उपराष्ट्रपति एलियास जाउआ ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि मृतकों में 17 लोग वेनेजुएला के नेशनल गार्ड के सदस्य हैं जिन्हें इसकी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि गम्भीर रूप से घायल चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया है जबकि मामूली तौर पर घायल होने वाले लोगों को घर भेजा जा चुका है। अधिकारी के मुताबिक स्थिति पर काबू पा लिया है तथा अब और विस्फोट होने का कोई खतरा नहीं है।
इस धमाके ने आसपास के मकानों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है और इस घटना के बाद रिफायनरी को बंद करना पड़ा है। ऊर्जा मंत्री राफेल रमिरेज ने कहा आधारभूत संरचना और रिफायनरी के सामने वाले मकानों को भी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि यह विस्फोट गैस के रिसाव से हुआ था। मंत्री ने कहा कि रिफायनरी में सोमवार से काम शुरू कर दिया जाएगा और इससे निर्यात और घरेलू खपत पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि देश के पास पहले से पर्याप्त ईंधन मौजूद हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 12:52