'वेश्या पर हमला करने वाले मरीन को सजा' - Zee News हिंदी

'वेश्या पर हमला करने वाले मरीन को सजा'

 

ब्राजीलिया : अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि पिछले साल पैसे चुकाने को लेकर विवाद के बाद एक वेश्या को कथित तौर पर कार से धक्का दिए जाने के मामले में दूतावास सुरक्षा टीम के चार मरीन को पदावनत कर कठोर सजा दी गयी है।

 

इस घटना से असंबद्ध लेकिन इसी प्रकार की एक अन्य घटना में बराक ओबामा के कोलंबिया में आगमन के पहले खुफिया सेवा के कुछ कर्मचारी लिप्त पाए गए हैं।

 

ब्राजिलिया में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान पेनेटा ने कहा कि नौसैनिकों को वापस देश भेज दिया गया है और उनकी रैंक को घटा दिया गया है।

 

उन्होंने कहा, इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों के मुताबिक ब्राजिलिया में एक सुपरवाइजर सहित चार मरीन, दूतावास सुरक्षा टीम का हिस्सा थे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:26

comments powered by Disqus