Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 10:39
सिंगापुर: सिंगापुर सशस्त्र बल के पूर्व स्टाफ सार्जेंट भारतीय मूल के एक शख्स को वेश्याओं को पनाह देने के लिए एक साल की जेल की सजा सुनायी गयी है।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के मुताबिक, वेश्यावृत्ति को बढावा देने के अपराध में मुरलीधरन पिल्लै (53) को दोषी ठहराया गया। उसे फिलीपीन की छह महिलाओं से देह व्यापार करवाने का दोषी पाया गया।
एक सामाजिक कार्यकर्ता ने पुलिस को सूचित किया था कि ‘फेस 2 फेस’ नामक पब में फिलीपीन की तीन महिलाओं से जबरन देह व्यापार करवाया जा रहा है। पुलिस ने छापा मारकर पब से फिलीपीन की सात महिलाओं को गिरफ्तार किया। उसमें से एक एजेंट का काम करती थी, जो फिलीपीन से महिलाओं को लाती थी। अक्तूबर 2011 में जिला अदालत के समक्ष यह मामला सुनवाई के लिए आया।
वेश्याएं अपनी कमाई का आधा हिस्सा पिल्लै को देती थी। छानबीन में पता चला कि एक महिला ने 2011 में पांच महीने में पिल्लै को 10,252 डॉलर दिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 10:28