Last Updated: Thursday, July 19, 2012, 16:08
वाशिंगटन : कोलंबिया में अप्रैल में हुई एक क्षेत्रीय शिखर वार्ता में राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा से पहले हुए वेश्यावृत्ति मामले में 10 अमेरिकी सैन्यकर्मियों को सजा दी गई है । हालांकि उन्हें नौकरी से निकाला नहीं गया है ।
सैन्य प्रवक्ता ले. कर्नल डी एल राइट ने बताया कि सेना के नौ सैनिकों और दो नौसैनिकों को गैर न्यायिक सजाएं दी गईं ।
उन्होंने बताया कि वायु सेना के एक सदस्य को हल्की सजा दी गई। मामले में आरोपी दो अमेरिकी नौसेना कर्मियों की भूमिका की जांच जारी है।
सैनिकों को दी गई सजा के ब्यौरे का खुलासा नहीं किया गया लेकिन गैर न्यायिक सजा में जेल से लेकर वेतन पर रोक और पदावनति शामिल है।
सिक्रेट सर्विस के दर्जन एजेंटों पर होटल में वेश्याओं को बुलाने का आरोप है। सैनिकों के खिलाफ आरोप स्पष्ट नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 19, 2012, 16:08