वैश्विक तकतों और ईरान के बीच परमाणु वार्ता खत्म

वैश्विक तकतों और ईरान के बीच परमाणु वार्ता खत्म

अलमाटी : ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पिछले एक दशक से चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए कजाखस्तान में ईरान और वैश्विक शक्तिओं के बीच चल रही दो दिवसीय वार्ता और समाप्त हो गई लेकिन इस दिशा में कोई सफलता मिलने के संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।

अलमाटी के एक होटल में कल हुई वार्ता के अंत में जब दोनों पक्षों ने इसे और एक दिन जारी रखने का निर्णय लिया था तो सभी को इस दिशा में कुछ सफलता मिलने की उम्मीद बंधी थी। वैश्विक शक्तिओं अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने विस्तृत जानकारी दिए बगैर पहले दिन की वार्ता को ‘उपयोगी’ बताया।

दूसरे दिन की वार्ता वैश्विक शक्तिओं का प्रतिनिधित्व कर रही यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एस्टन और ईरान के मुख्य वार्ताकार सईद जलीली के साथ शुरू हुई। पहले दिन बंद कमरे में सभी देशों के प्रतिनिधियों और ईरान के वार्ताकार के बीच विस्तृत बातचीज शुरू हुई जो करीब तीन घंटे तक चली जबकि दूसरे दिन इनकी वार्ता महज एक घंटे में समाप्त हो गई । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 20:22

comments powered by Disqus