Last Updated: Saturday, November 19, 2011, 14:57
वाशिंगटन : अमेरिका में कमजोर आर्थिक हालत के कारण रक्षा बजट में कटौती के बावजूद रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा ने कहा है कि उनका देश वैश्विक ताकत का दर्जा कभी नहीं जाने देगा।
पेनेटा ने कहा, ‘हम अपनी भौगोलिक प्राथमिकताओं को समझते हैं। हमारे लिए यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि हम एक समय पर एक से अधिक कार्य कर सकते हैं। अमेरिका की सुरक्षा प्रतिबद्धता नगण्य नहीं है।’ उन्होंने कनाडा में ‘हेलीफैक्स इंटरनेशन सेक्योरिटी फोरम’ में दिए अपने संबोधन में कहा, ‘हम एशिया प्रशांत में अपनी मौजूदगी बढ़ाएंगे और वैश्विक ताकत एवं वैश्विक अगुवा का अपना रुतबा नहीं जाने देंगे।’
पेनेटा ने कहा, ‘अमेरिका वैश्विक सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहेगा। इसके साथ हम अपने साझेदार देशों और खुद के हितों की रक्षा करना जारी रखेंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 20:27