Last Updated: Friday, October 26, 2012, 16:46

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कभी भी मीठी बातों और हल्की-फुल्की टिप्पणियों के साथ नहीं लड़े जाते और इस बार राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रतिद्वंदी और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमनी को ‘व्यर्थ की बातें करने वाला’ बताया।
‘रोलिंग स्टोन’ पत्रिका को दिए गए एक साक्षात्कार में ओबामा ने रोमनी के खिलाफ यह टिप्पणी की। हालांकि उन्होंने यह हल्के फुल्के अंदाज में कहा था लेकिन इससे कई लोगों की भौंहें तन गई हैं।
ओबामा लगातार कहते आए हैं कि रोमनी भरोसे के लायक व्यक्ति नहीं हैं क्योंकि वह महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना रुख बदलते रहते हैं। ओबामा ने रोमनी की स्थिति को परिभाषित करने के लिए ‘रोमनीशिया’ नामक एक नए शब्द का निर्माण भी किया हैं।
लेकिन इस बार राष्ट्रपति ओबामा ने टिप्पणियों के स्तर को और घटाते हुए कहा कि रोमनी व्यर्थ की बातें करते हैं। जब ओबामा से पूछा गया कि वह बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं, इसका क्या कारण है? इसके जवाब में ओबामा ने कहा कि बच्चे देख सकते हैं कि कौन ‘व्यर्थ की बातें करने वाला व्यक्ति’ है।
ओबामा ने कहा, आप जानते हैं कि बच्चों का सहज ज्ञान अच्छा होता है। उन्होंने कहा, बच्चे उनकी (रोमनी) तरफ देखते हैं और कहते हैं, ‘वह व्यर्थ की बातें करने वाला व्यक्ति है’, मैं बता सकता हूं। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 26, 2012, 16:46