Last Updated: Wednesday, January 18, 2012, 04:23
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीवॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस परिसर में मंगलवार देर रात 'स्मोक बम' फेंका गया। घटना के समय राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा वहां नहीं थे।
अमेरिकी खुफिया सेवा के प्रवक्ता जार्ज ओगिलवी के हवाले से सीएनएन ने खबर दी है कि व्हाइट हाउस परिसर में मंगलवार देर रात कोई धूएं वाली वस्तु फेंकी गई और प्रशासन इसकी जांच में जुटा है। घटना के समय ओबामा पत्नी मिशेल का एक रेस्तरां में जन्म मनाने में मशगूल थे। प्रवक्ता ने बताया कि यह अज्ञात वस्तु एक प्रदर्शन के दौरान फेंकी गई।
ओक्यूपाई प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को व्हाइट हाउस, कैपिटॉल हिल और सर्वोच्च न्यायालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। फॉक्स न्यूज ने खबर दी है कि एक या उससे ज्यादा 'स्मोक बम' अति सुरक्षा वाले व्हाइट हाउस की ओर फेंके गए। खुफिया सेवा ने व्हाइट हाउस के नार्थ लॉन में फेंकी गई इस वस्तु की जांच के लए रोबोट की मदद ली है। आक्यूपाई आंदोलन सितम्बर में शुरू हुआ था। आंदोलनकारी धन के असमान वितरण के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
First Published: Wednesday, January 18, 2012, 22:15