शंघाई विश्वविद्यालय में पढ़ाई जाएगी हिंदी

शंघाई विश्वविद्यालय में पढ़ाई जाएगी हिंदी

बीजिंग : भारत ने शुक्रवार को शंघाई स्थित चीन के लोकप्रिय विश्वविद्यालय के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत इस शिक्षण संस्थान में हिंदी भाषा न्यास की स्थापना की जाएगी।

शंघाई स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शांगिआ में 29 अक्तूबर को चीन में भारत के राजदूत एस. जयशंकर और शंघाई इंटरनेशनल स्टडीज विश्वविद्यालय के कार्यकारी उपाध्यक्ष फेंग छिनगुआ ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

हिंदी की शिक्षा के लिए पेकिंग विश्वविद्यालय और गुआंगदोंग फॉरेन यूनिवर्सिटी में भी ऐसे ही न्यास हैं ।

सहमति पत्र के अनुसार विश्वविद्यालय में चीन और विदेश से आए छात्रों को हिंदी की शिक्षा देने के लिए भारतीय सांस्कृतिक संबंध आयोग शंघाई इंटरनेशनल स्टडीज विश्वविद्यालय के साथ मिलकर हिंदी भाषा के शिक्षक की नियुक्ति करेगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, शंघाई इंटरनेशनल स्टडीज विश्वविद्यालय में हिंदी भाषा का पाठ्यक्रम सितंबर 2013 से शुरू होने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 2, 2012, 21:25

comments powered by Disqus