Last Updated: Wednesday, July 3, 2013, 23:36

बीजिंग : चीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीजिंग दौरे पर उनके समक्ष पाकिस्तान में उइगुर चरमपंथियों को आतंकी शिविरों में प्रशिक्षित किए जाने का मुद्दा उठाएगा। अपने पांच दिवसीय चीन प्रवास के दौरान शरीफ राष्ट्रपति शी चिनफिंग, प्रधानमंत्री ली क्विंग और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
शरीफ के साथ 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी यहां पहुंचा हैं इसमें पंजाब और बलूचिस्तान प्रांतों के मुख्यमंत्री शामिल हैं। उनके इस दौरे से पहले पीओके से लगे चीन के जिनजियांग प्रांत में हिंसा हुई जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई।
इस प्रांत में मुस्लिम समुदाय बहुसंख्यक आबादी है। यहां अलगाववादी संगठन ईस्ट तुर्केमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) सक्रिय है। चीन का कहना है कि पाकिस्तान के आतंकी शिविरों में इस संगठन के चरमपंथियों को प्रशिक्षण मिलता है।
चीन की मीडिया में सीरियाई सरकार के उस दावे का भी उल्लेख किया गया है कि ईटीआईएम की ओर से भर्ती किए गए चरमपंथियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे सीरिया में असद सरकार के खिलाफ लड़ सकें। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 3, 2013, 23:36