शरीफ ने की शी से मुलाकात, मांगी आर्थिक मदद

शरीफ ने की शी से मुलाकात, मांगी आर्थिक मदद

बीजिंग : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से आज मुलाकात की और उर्जा, परिवहन तथा बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में सहयोग मांगा। पाकिस्तान को उम्मीद है कि उसका मित्र देश चीन उर्जा संकट तथा आर्थिक समस्याओं से पार पाने में मददगार होगा।

सत्ता में लौटने के बाद पहली विदेश यात्रा में चीन आये शरीफ ने शी से कहा कि पाकिस्तान के समक्ष कई चुनौतियां हैं और सबसे बड़ी चुनौती अर्थव्यवस्था को मौजूदा आर्थिक कठिनाइयों से बाहर निकालना है। शरीफ ने कहा कि वह देश में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति से पूरी तरह अवगत हैं और सरकार इसमें सुधार की दिशा में रणनीति पर काम कर रही है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री 11 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आये हैं। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ मंत्री, पंजाब तथा बलूचिस्तान मुख्यमंत्री शामिल हैं। शी ने शरीफ से कहा कि चीन उम्मीद करता है कि वह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा की योजना पर कदम आगे बढ़ाएगा। चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमें गर्व है कि आप प्रधानमंत्री बनने के बाद सबसे पहले चीन की यात्रा पर आयें।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 4, 2013, 23:34

comments powered by Disqus