Last Updated: Thursday, September 5, 2013, 23:11
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच संभावित मुलाकात के लिए तारीख तय करने के मकसद से वह भारत के संपर्क में बना हुआ है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुलाकात की तारीख तय करने को लेकर काम चल रहा है।’ यह पूछने पर कि कोई तिथि प्रस्तावित है तो उन्होंने कहा कि दोनों सरकारें संपर्क में बनी हुई हैं। चौधरी ने कहा कि मुलाकात का मौका आना चाहिए, यह दोनों नेताओं के लिए बातचीत करने तथा संवाद को आगे की ओर ले जाने का अच्छा मौका होगा।
उन्होंने कहा, ‘जटिल मुद्दे बातचीत के जरिए ही हल हो सकते हैं और ऐसा होना चाहिए।’ चौधरी ने कहा कि दोनों प्रधानमंत्री के बीच प्रस्तावित मुलाकात में परस्पर हितों के मुद्दों, विश्वासी बहाली के उपायों तथा द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के बारे में चर्चा की जा सकती है।
नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की वजह से हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हुआ है। इस तनाव का छाया संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर दोनों प्रधानमंत्री की प्रस्तावित मुलाकात पर भी पड़ी है। पाकिस्तान ने इस मुलाकात को संभव बनाने के मकसद से हाल के दिनों में पर्दे के पीछे से कूटनीति पर जोर दिया है।
पूर्व पाकिस्तानी विदेश सचिव शहरयार खान और भारत के पूर्व राजनयिक एसके लाम्बा के बीच पिछले सप्ताह दुबई में मुलाकात हुई थी ताकि तनाव को कम किया जा सके तथा मनमोहन-शरीफ की मुलाकात के लिए बुनियादी तैयार की जा सके। इस बातचीत के नतीजे के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि ‘ट्रैक-2’ (पर्दे के पीछे) संवाद के बारे में सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की जाती है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 5, 2013, 23:11