Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 08:50

लंदन : उपयोक्ताओं की इच्छा के विरूद्ध वषरें तक उनकी शर्मनाक तस्वीरों को वेबसाइट पर रखने के बाद सोशल नेवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने अंतत: उन्हें हमेशा के लिए मिटाने का निर्णय लिया है। अभी तक फेसबुक से किसी फोटो को मिटाने के बावजूद वह वेबसाइट में मौजूद रहता था और उसके सीधे लिंक के माध्यम से देखा जा सकता था।
‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार अब उपयोक्ता जिस तस्वीर को मिटा देगा वेबसाइट भी उसे 14 दिन में भीतर, किसी वजह से देर होने पर अधिकतम 30 दिनों में उसे हमेशा के लिए मिटा दिया जाएगा ।
उपयोक्ता द्वारा तस्वीर मिटाने के बाद फेसबुक उसे तुरंत हटा देगा और कोई भी उसे देख नहीं सकेगा। यह मामला करीब तीन साल पहले आया था जब कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के एक विद्यार्थी ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा महीनों पहले मिटाई गयी तस्वीरों की लिंक को रखने वाले उसे देख पा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 08:50