शवों को छत से फेंकते दिखे सीरियाई विद्रोही

शवों को छत से फेंकते दिखे सीरियाई विद्रोही


बेरुत: सीरिया में विद्रोहियों द्वारा डाक कर्मचारियों के शवों को एक इमारत की छत से फेंकते हुए और एक व्यक्ति की गला रेतते हुए दिखाये जाने वाले भयावह वीडियो ऑनलाइन जारी किए गए हैं। इससे देश में बढ़ते क्रूर संघर्ष में हो रही ज्यादतियों को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

संभवत: ये वीडियो अलेप्पो प्रांत के हैं। इन घटनाओं को दिखाने वाले तीन वीडियो आज यू ट्यूब पर जारी किए गए हैं। फिलहाल इनकी प्रमाणिकता तय नहीं की जा सकी है। गौरतलब है कि देश में 17 महीने से चल रहे संघर्ष में शासन और विद्रोहियों, दोनों पर ही मानवाधिकारों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। वहीं, हत्या की वारदात की संख्या भी बढ़ी हैं।

सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया कि यदि इन वीडियो की पुष्टि हो जाती है तो वह इन ज्यादतियों की जरूर सख्त निंदा करेंगे, चाहे इसके पीछे किसी का हाथ हो। इस वीडियो में चीजों को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है। इसमें एक भीड़ में लोग ‘अल्लाहू अकबर’ का नारा लगा रहे हैं। तीन शवों को एक इमारत की छत से फेंकते हुए दिखाये जाने से पहले वे जमीन पर पड़े कई शवों के पास एकत्र हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 20:19

comments powered by Disqus