Last Updated: Monday, October 17, 2011, 10:16
लंदन : प्रख्यात उर्दू शायर शहरयार को उनके विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के एक समूह ने उन्हें लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया है।
‘शहरयार’ नाम से गजलें और नज्में लिखने वाले अखलाक मोहम्मद खान को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एल्यूमनाई एसोसिएशन ने उर्दू शायरी में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए उन्हें ‘नूर ए वतन’ सम्मान से नवाजा है।
भारत में उर्दू शायरी के सर्वाधिक पसंदीदा शायरों में से एक शहरयार ने ‘फासलें’, ‘अंजुमन’, ‘गमन ’ जैसी फिल्मों के लिए गीत भी लिखे हैं। उन्होंने मुजफ्फर अली की फिल्म ‘उमराव जान’ के लिए भी अमर गीत लिखे थे।
उन्हें यह पुरस्कार देने की घोषणा यहां वाईएमसीए के महात्मा गांधी सभागार में सर सैयद दिवस समारोह के मौके पर की गई। 17 अक्तूबर सर सैयद अहमद खान की जयंती होती है जो 19वीं सदी के जाने माने शिक्षाविद् तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 17, 2011, 16:08