Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 19:56

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ वार्ता के बाद मंगलवार को कहा कि क्षेत्र में शांति लाने के लिए दोनों देशों को करीबी तौर पर काम करना होगा।
करजई ने पाकिस्तान की अपनी यात्रा शरीफ के अनुरोध पर एक दिन के लिए बढ़ा दी थी। दोनों नेताओं ने मुरी के हिल स्टेशन में क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की। समझा जा रहा है कि बैठक ‘प्रमुख और कहीं अधिक बड़े मुद्दों’ पर केंद्रित रही जिसमें सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी भी शामिल हुए।
शरीफ के कार्यालय से जारी एक बयान में उनके हवाले से बताया गया है, ‘पाकिस्तान और अफगानिस्तान को क्षेत्र में शांति लाने के लिए करीबी तौर पर काम करना होगा।’
उन्होंने कहा, ‘हमारी साझी चुनौतियां है और हमारे समक्ष बड़े अवसर हैं। हमारी सुरक्षा और भविष्य की समृद्धि अफगानिस्तान के साथ कई तरह से जुड़ी हुई है।’
रेडियो पाकिस्तान ने बताया कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण, स्थिर और एकीकृत अफगानिस्तान को अहमियत देता है। शरीफ ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान की सुलह प्रक्रिया का समर्थन करना जारी रखना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 19:56