Last Updated: Monday, December 5, 2011, 09:54
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने महान अभिनेता देवानंद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपना निजी मित्र और ‘शांति दूत’ बताया जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति की स्थापना के लिए काम किया।
अपने शोक संदेश में शरीफ ने कहा कि देवानंद महज एक लोकप्रिय कलाकार ही नहीं थे बल्कि एक निजी मित्र थे जिनके साथ उन्होंने कई यादगार पल बिताएं हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच शांति को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए देवानंद के कदम सराहनीय हैं।
शरीफ ने 1999 में भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के साथ इस महान अभिनेता की लाहौर यात्रा को याद करते हुए कहा देवानंद ने लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज में पढ़ाई की थी और उनकी दोस्ती का यही कारण था।
शरीफ ने कहा कि वह चाहते थे कि देवानंद फिर से लाहौर आएं ताकि वह कॉलेज के दिनों की यादों को ताजा कर सकें। उन्होंने कहा कि वह लाहौर में देवानंद के सम्मान में एक समारोह आयोजित करना चाहते थे लेकिन जिंदगी ने उन्हें समय नहीं दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 15:24