Last Updated: Monday, April 1, 2013, 18:03
इस्लामाबाद : लोगों के बीच आपसी संपर्क के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए 50 सदस्यीय पाकिस्तानी युवा शांति प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को दो सप्ताह की भारत यात्रा पर जाएगा।
इस दौरे का आयोजन इस्लामाबाद क्रेसेंट लायंस क्लब, डेवेलपमेंट कम्युनिकेशंस नेटवर्क पाकिस्तान, जागो नौजवान (युवा संगठन) और लियो क्लब ने किया है।
डेवकॉम पाकिस्तान के निदेशक मुनीर अहमद ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल भारत में दिल्ली, लखनऊ, आगरा, जयपुर, अजमेर और सीकर जाएगा।
भारत में इस प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी लायंस क्लब की स्थानीय शाखाएं करेंगी।
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल सांस्कृतिक एवं युवा आदान-प्रदान के अवसरों के दोहन के लिए भारतीय युवाओं के साथ बैठक करेगा।
भ्रमण के अलावा प्रतिनिधिमंडल के सदस्य लायंस क्लब की ओर से आयोजित समारोहों में भाग लेंगे और विभिन्न मुद्दों पर भारतीय नागरिकों के साथ अपनी समझ विकसित करेंगे।
मुनीर ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच शांति और सौहार्द बनाने का एक मात्र उपाय है युवाओं की नियमित यात्राएं और दोनों पक्षों की ओर से बातचीत। ऐसी यात्राएं और लोगों के आपसी संपर्क से परस्पर हित वाले सामाजिक-आर्थिक उद्यमों को बनाने में और सांस्कृतिक समझ बनाने में मदद मिलेगी।’
मुनीर अहमद ने कहा कि दोनों देशों के युवा अपने लोगों का भविष्य संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। मुनीर ने दोनों देशों के नेताओं से आग्रह किया कि परस्पर हित में मतभेदों से बचें।
इस्लामाबाद क्रेसेंट लायंस क्लब को एक संदेश में भारतीय लायंस क्लब के प्रतिनिधि कृपाल सिंह ने कहा कि लोग (भारत में) युवा शांति प्रतिनिधिमंडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।
कृपाल सिंह ने कहा,‘हमें विश्वास है कि अनुभवों और सांस्कृतिक विचारों का आदान-प्रदान दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक भाईचारे का विकास करेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, April 1, 2013, 18:03