शांति बहाली तक वजीरिस्तान में रहेंगे सैनिक : कयानी

शांति बहाली तक वजीरिस्तान में रहेंगे सैनिक : कयानी

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान से लगते कबाइली क्षेत्र में पूर्ण शांति बहाल होने तक पाकिस्तानी सैनिक तैनात रहेंगे।

कयानी ने पाक-अफगान सीमा पर तीसरे व्यापार कारिडोर का उद्घाटन करते हुए कहा कि सेना वजीरिस्तान में ‘शांति लाने और लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात है’, ताकि वे शांतिपूर्ण जिन्दगी जी सकें।

उन्होंने कहा, ‘सेना पूर्ण शांति बाहल होने तक क्षेत्र में रहेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, June 21, 2013, 08:56

comments powered by Disqus