Last Updated: Monday, June 17, 2013, 12:48
इस्लामाबाद : पाकिस्तानी तालिबान ने कहा है कि सरकार से शांति बातचीत के प्रस्ताव को वापस लेने के अपने फैसले को वे इसलिये नहीं बदलेंगे क्योंकि उनका गुट अभी भी एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अपने उप प्रमुख वलीउर रहमान की हत्या का शोक मना रहा है।
तहरीके तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्ला अहसान ने कहा, हम अपने उप प्रमुख के मौत होने से अभी भी सदमे में हैं और सरकार के साथ बातचीत नहीं करने के हमारे फैसले में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। अहसान ने फोन पर बताया, मने बातचीत का प्रस्ताव दिया था और हरेक से बातचीत करना चाहते हैं लेकिन राजनीतिक सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है और शाक्तिशाली प्रतिष्ठान ने शांति बातचीत के लिये कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई। उल्लेखनीय है कि एहसान द्वारा उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी में 30 मई के अमेरिकी ड्रोन हमले में रहमान समेत छह अन्य उग्रवादियों के मौत की पुष्टि करने के एक दिन बाद तालिबान ने पीएमएल-एन सरकार से अपना बातचीत का प्रस्ताव वापस ले लिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 17, 2013, 12:48