`शांति वार्ता के लिए तालिबान के संपर्क में है पाक सरकार`

`शांति वार्ता के लिए तालिबान के संपर्क में है पाक सरकार`

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में हिंसा समाप्त करने और शांति स्थापित करने का एक फार्मूला बनाने के लिए सत्तारूढ पीएमएल-एन और तालिबान के बीच अनौपचारिक बातचीत चल रही है। सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा, सरकारी पक्ष और तालिबान के बीच अनौपचारिक बातचीत जारी है। उन्होंने समाचार पत्र डॉन को बताया कि सरकार देश में लंबे समय तक शांति बनाए रखने के सभी विकल्प तलाश रही है और वह विभिन्न स्तरों पर तालिबान के संपर्क में है।

राशिद ने जमीयत उलेमा-ए- इस्लाम (एफ) के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने एक माह में तालिबान के साथ औपचारिक बातचीत करने का फार्मूला तैयार करने की बात कही थी। उन्होंने कहा, मौलाना साहिब एक जिम्मेदार इंसान हैं और उन्होंने जो भी कहा है वह सही है। रहमान ने कल कहा था कि अधिकार प्राप्त और जिम्मेदार लोगों का एक समूह गठित किया जा रहा है जो कि एक माह में तालिबान के साथ बातचीत करेगा।

सूचना मंत्री ने यह नहीं बताया कि बातचीत किस स्तर पर और आतंकवादियों के किस समूह के साथ शुरू की गई है लेकिन उन्होंने बताया कि सरकार तालिबान के ऐसे किसी भी समूह के साथ वार्ता के लिए तैयार है जो बातचीत में रचि रखता है। उन्होंने कहा, मैं यह नहीं बता सकता कि हम तालिबान के किस समूह से बातचीत कर रहे हैं क्योंकि अभी हम दो समूहों से बात कर रहे हैं और यदि कोई अन्य समूह भी शामिल होना चाहता है तो हम उसका भी स्वागत करेंगे। राशिद ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य शांति स्थापित करना है और वह इसे पाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 20:14

comments powered by Disqus