Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 13:00
रामल्ला : इजराइल और फिलिस्तीन की शांतिवार्ता टीमें मंगलवार को बातचीत के नए दौर की शुरुआत करेंगी। यह जानकारी इजराइल रेडियो पर प्रसारित खबरों से सामने आई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घटनास्थल का ब्यौरा दिए बगैर रेडियो ने इजराइली सूत्रों के हवाले से बताया कि शांतिवार्ता का नया दौर फिलिस्तीन के मध्यस्थ साएब एराकात और इजराइल की न्याय मंत्री तिजीपी लिवनी के बीच होगा। इससे पहले शनिवार को भी बैठक आयोजित हुई थी।
मध्यस्थों के करीबी फिलिस्तीनी सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्ष सप्ताह में दो बैठकें कर बातचीत की प्रक्रिया को तेज करने पर सहमत हो गए हैं। यह सहमति अमेरिका के अनुरोध पर बनी है। इससे पहले सोमवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने उनकी फतह पार्टी की रिवोल्यूशनरी काउंसिल के साथ बैठक में कहा था कि अमेरिका द्वारा दिलाए गए भरोसे के बाद ही वह इजराइल के साथ बातचीत के लिए तैयार हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 13:00