शावेज की मां से गले मिलकर मौलवियों के निशाने पर आए अहमदीनेजाद ---Ahmadinejad under fire for hugging Chavez`s mom at funeral

शावेज की मां से गले मिलकर मौलवियों के निशाने पर आए अहमदीनेजाद

शावेज की मां से गले मिलकर मौलवियों के निशाने पर आए अहमदीनेजादतेहरान : ईरान के प्रमुख मौलवियों ने दिवंगत ह्यूगो शावेज की मां को गले लगाने को लेकर राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की जमकर आलोचना की है। यहां के कड़े इस्लामी कानूनों में सार्वजनिक रूप से महिला और पुरूष के गले लगने को अपराध माना जाता है।

यह विवाद अखबारों में प्रकाशित उन तस्वीरों को लेकर खड़ा हुआ है जिसमें अहमदीनेजाद को शावेज के अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी मां से गले मिलते दिखाया गया है। अहमदीनेजाद गले मिलकर शावेज की मां को सांत्वना दे रहे थे।

ईरानी अखबारों में प्रकाशित खबरों के अनुसार मौलवियों ने राष्ट्रपति के एक महिला से गले मिलने को अनुचित व्यवहार करार दिया है। यहां के कुछ कट्टरपंथी मौलवियों ने अहमदीनेजाद की ओर से दिवंगत शावेज को ‘शहीद’ कहने की भी निंदा की है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 17:47

comments powered by Disqus