शावेज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई नेता

शावेज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई नेता

शावेज के अंतिम संस्कार में शामिल हुए कई नेताकाराकस : वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज के अंतिम संस्कार से पहले शोक मनाने वालों में दुनिया के कई नेता भी शामिल हुए। दूसरी ओर शावेज के उत्तराधिकारी के शपथ लेने के साथ ही देश को शुक्रवार को अपना नया राष्ट्रपति भी मिला।

वेनेजुएला ने अपने इस बेबाक वामपंथी नेता को अंतिम विदाई दी। बुधवार से अभी तक लाखों की संख्या में लोगों ने ताबूत में रखे उनके पार्थिव शरीर के दर्शन किए। तेल संसाधनों के धनी इस देश के लोग शावेज की पूजा करते हैं।

राजकीय सम्मान के साथ शावेज के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सैन्य अकादमी में आज शाम नौ बजे शुरू होगी। शावेज के उपराष्ट्रपति निकोलस मादुरो को फिलहाल कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया जाएगा और 30 दिनों के भीतर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

शावेज के अंतिम संस्कार में दर्जनों नेता शामिल हो रहे हैं, उनमें क्यूबा के राउल कास्त्रो, ईरान के महमूद अहमदीनेजाद और बेलारूस के अलेक्सांद्र लुकासेंको शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 23:01

comments powered by Disqus