Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 09:57
काराकस : पिछले दो साल से कैंसर से जूझ रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज का मंगलवार को 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दुनिया के विभिन्न देशों ने उनके निधन पर शोक जताया है। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने शावेज के निधन की घोषणा के बाद जारी बयान में कहा कि उनका देश वेनेजुएला के लोगों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करता है और वहां की सरकार के साथ रचनात्मक संबंध कायम करने का इच्छुक है।
बयान में कहा गया है कि वेनेजुएला ने नई शुरुआत की है। अमेरिका लोकतांत्रिक सिद्धांतों, कानून के शासन को बढ़ावा देने तथा मानवाधिकारों को सम्मान देने की नीतियों को लेकर प्रतिबद्ध है।
उधर, अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डे किर्चनर ने शावेज के निधन की घोषणा के बाद सभी गतिविधियां बंद कर दीं। क्रिस्टीना तथा उनके दिवंगत पति नेस्टर किर्चनर के शावेज से बेहतर ताल्लुकात थे। पेरु में कांग्रेस ने शावेज के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। वहीं, बोलिविया के राष्ट्रपति इवो मोराल्स ने कहा कि वह क्यूबा के लिए रवाना हो रहे हैं। चिली एवं इक्वाडोर ने भी शावेज के निधन पर संवेदना जताई। इक्वाडोर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शावेज का निधन उसके लिए अपनी किसी क्षति की तरह है। साथ ही उम्मीद जताई कि वेनेजुएला शावेज की क्रांति की मशाल जलाए रखेगा। ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि शावेज के निधन की खबर से उन्हें `दुख` हुआ है। उन्होंने वेनेजुएला पर गहरा प्रभाव छोड़ा।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने शावेज के परिजनों, वेनेजुएला के लोगों तथा वहां की सरकार के प्रति गहरी संवेदना जताई और देश के विकास में शावेज के योगदान का जिक्र किया। ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ ने शावेज के निधन की खबर सुनने के बाद अपनी अर्जेटीना यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि इस खबर से पूरे लैटिन एवं मध्य अमेरिका के लोग दुखी हैं। शावेज निस्संदेह अपने देश और लैटिन अमेरिका के लोगों के विकास के लिए समर्पित नेता थे।
संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत विताली चुर्कीन ने शावेज के निधन को `दुखद` करार देते हुए कहा कि वह अपने देश, लैटिन अमेरिका तथा दुनिया के लिए बड़े राजनेता थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 09:57