‘शावेज को अपने प्रतिद्वंद्वी पर मिलेगी बड़ी फतह’

‘शावेज को अपने विरोधी पर मिलेगी बड़ी फतह’

‘शावेज को अपने विरोधी पर मिलेगी बड़ी फतह’कराकास: वेनेजुएला में अक्तूबर में राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज को अपने प्रतिद्वंद्वी पर बड़ी फतह मिली है। डाटानालिसिस की एक रायशुमारी में उन्होंने अपने विरोधी के मुकाबले 15 अंकों की बढत बनायी है।

14-23 जून को कराए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्ष 1999 से सत्ता पर काबिज 57 वर्षीय लोकप्रिय वामपंथी नेता शावेज 46.1 प्रतिशत वोट हासिल करेंगे जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मध्य वामपंथी हेनरकि केपरिल्स को 30.8 प्रतिशत वोट मिलेंगे। इस रायशुमारी में 1300 मतदाताओं ने हिस्सा लिया।

डाटानालिसिस के सर्वेक्षणकर्ता लुइस विसेंट लियोन ने हालांकि जोर देते हुए कहा कि अभी तो सात अक्तूबर के बारे में कयास लगाना जल्दबाजी होगी कि क्या नतीजा निकलेगा। लेकिन, लियोन को उम्मीद है कि अनिश्चित वोट चुनाव में बड़ी भूमिका निभाएगा जहां वोट देने के योग्य 16 वर्ष से ज्यादा के 1.90 करोड़ मतदाता हैं।

शावेज के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं बनी हुयी हैं, लेकिन पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि उपचार के बाद वह कैंसर मुक्त हो गए है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 09:28

comments powered by Disqus