Last Updated: Monday, January 14, 2013, 09:28

कराकस : वेनेजुएला के पूर्व उप राष्ट्रपति इलियास जुआ का दावा है कि राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज क्यूबा में कैंसर की सर्जरी के बाद जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं।
शावेज पिछले एक माह से अधिक समय से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं जिससे देश में राजनीतिक अस्थिरता को बल मिल रहा है।
जनवरी 2010 से अक्तूबर तक उप राष्ट्रपति रहे जुआ ने शावेज के समर्थन में कल सत्तारूढ़ यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी की कराकस में हुई बैठक में कहा ‘स्थिति जटिल और नाजुक है। ह्यूगो शावेज अपने जीवन के लिए जूझ रहे हैं।’ हवाना में 11 दिसंबर को शावेज की सर्जरी हुई थी। उनकी बीमारी का खुलासा होने के बाद 18 माह में यह उनका चौथा ऑपरेशन है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 09:28