Last Updated: Friday, June 1, 2012, 11:07
मेक्सिको सिटी: वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने एक 19 वर्षीया महिला को तोहफे में घर दिया है। यह महिला ट्विटर पर शावेज की 30 लाख वीं फोलोअर बन गई है।
मेक्सिकन प्रकाशन मिलेनियो के मुताबिक सत्तारुढ़ पार्टी के एक सदस्य के साथ एक प्रतिनिधिमंडल मार्गारिटा आइजलैंड में नटालिया वाल्डिवेसो से मिलने के लिए पहुंचा और उन्हें जानकारी दी कि उन्हें जल्दी ही एक नया घर मिलने वाला है। इससे पहले साल 2011 में शावेज के 20 लाख वें ट्विटर फोलोअर को उनकी ओर से तोहफे में एक कम्प्यूटर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 1, 2012, 11:07